मनोज यादव, कोरबा। जिले में रेल संघर्ष समिति ने आज अहंकारी रावण रूपी रेल प्रशासन के खिलाफ पुतला दहन किया. पुराना रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे संघर्ष समिति के लोगों ने डीआरएम और रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीआरएम का पुतला दहन किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस और रेलवे आरपीएफ के जवान मौजूद थे. पुतला दहन करते समय पुलिस और रेलवे संघर्ष समिति के बीच झूमाझटकी हुई. इस दौरान पुतले के कुछ हिस्से को ही रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने जला पाया.

रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि रेलवे प्रबंधन के रवैए को देखते हुए मजबूरन पुतला दहन किया गया. कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी है और पूरा शहर सयंत्रों से घिरा हुआ है. ऐसे में रेलवे कोयला परिवहन कर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी रेलवे द्वारा कोरबा की लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. इन मुद्दों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा पुतला दहन के बाद समिति के निर्णय के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा.

देखिये वीडियो-