कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में SI की हत्या केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बांगो पुलिस थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (SI) नरेंद्र सिंह परिहार की धारदार हथियार से हत्या (SI Narendra Singh Parihar) करने वाले कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. कातिल बदले की आग में जल रहा था. बड़े शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने कातिल को बेनकाब कर दिया है. उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
क्या था मामला और कैसे खुला राज ?
दरअसल, सयुंक्त सायबर टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी. तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था, जिसमें विश्लेषण के आधार पर संदेही करण गिरी को अडेंटिफाई किया गया. संदेही करण गिरी को तलब कर पूछताछ की गई, जो पहले घटना करने से इनकार करता रहा, फिर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने कत्ल करना स्वीकार किया.
डीजे को लेकर हुई कत्ल की साजिश
बताया कि सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार (Murder of Narendra Singh Parihar) ने दिसम्बर में शराब प्रकरण में जेल भेज दिया था, जिससे करीबन 15-20 दिन जेल में रहना पड़ा था. इसी बीच 08/03/2023 को होली में मोहल्ले में डीजे बजाकर त्योहार मना रहे थे, तभी सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार रात 09:30 बजे डीजे बंद कराकर डीजे थाना ले गया.

मौत बनकर खटखटाया कमरे का दरवाजा
इतना ही नहीं दूसरे दिन 09.03.2023 को रात्रि 09:30 बजे तक पुलिस वाले डीजे बजाकर होली मना रहे थे, जिसमें SI परिहार भी शामिल थे. इसे देखकर आक्रोशित हो गया. मन में ठान लिया था कि आज रात को मर्डर कर के रहूंगा. पुलिस वालों का आना जाना बंद होते ही आसपास सूनसान हो गया. SI परिहार के कमरे का दरवाजा को खटखटाया. जैसे ही SI ने दरवाजा खोला, तब मुझे ढंग से होली नहीं मनाने दिए और जेल भेज दिए कहकर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इतना ही नहीं SI को मारकर वहां से फरार हो गया.
कोर्ट ने कातिल को भेजा जेल
घटना कारित करने के बाद नदी के पास झाड़ी में टंगिया को छिपा दिया. आरोपी के निशानदेही पर जब्त किया गया. घटना में प्रार्थी और गवाहों का कथन, निरीक्षण घटना स्थल, पीएम रिपोर्ट, जप्तशुदा टांगी, कपड़ा और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी करन गिरी गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने कातिल को जेल भेज दिया है.

- POLICE TRANSFER NEWS : चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादल, 114 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर किये गए इधर से उधर, DGP ने जारी किया आदेश …
- कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला: कहा- ‘कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना, वोट के लिए करती है विशेष वर्ग का समर्थन’
- बड़ी खबर : Newsclick फंडिंग केस में फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ समेत 2 पत्रकार गिरफ्तार, 40 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ, दफ्तर सील
- दोस्त पर जानलेवा हमला: दो फरार आरोपी गिरफ्तार, लड़की से बातचीत को लेकर मारी थी गोली, 1 पिस्टल, 4 कारतूस और बाइक जब्त
- केंद्रापड़ा ‘रसाबली’ को मिला जीआई टैग, छेने से बनी इस मिठाई के स्वाद का कोई जोड़ नहीं
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक