मनोज यादव, कोरबा। जिले में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले एक विवाहित शिक्षक ने ट्यूशन के बहाने अपनी 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ और यौन शोषण संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि आरोपी शिक्षक शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों का पिता है और वारदात के बाद से फरार है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, जबकि पीड़िता गहरे सदमे में है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि ट्यूशन के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह घटना कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गुरु-शिष्य संबंध पर सवाल खड़े कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां शिक्षकों ने ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

