दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड गांव में नलकूप खुदाई के दौरान अचानक नीचे से पानी की जगह आग का गोला निकलने लगा. जिसे देखा ना केवल काम कर रहे मजदूर, बल्कि ग्रामीण भी हैरान हो गए. हालांकि किसी पाइप लाइन से गैस रिसाव होने की आशंका जताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत केवटी के बिरौरीडांड गांव आज रविवार की सुबह नलकूप (ट्यूबवेल) खनन का कार्य किया जा रहा था. गहरा खुदाई के बाद पानी निकल गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही अचानक पाइप के जरिए नीचे से पानी की जगह आग के गोले निकलने लगे. आग निकलने की घटना के बाद तुरंत काम बंद करना पड़ गया. सुबह से रात हो गई, लेकिन आग निकलना अभी तक बंद नहीं हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम, नगर सेना के फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौके पर रवाना हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि गैस रिसाव होने की वजह से आग लग गई होगी. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाएगी.