दिनेश कुमार,कोरिया। जिले के शंकरगढ़ गांव स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं. फैक्ट्री में आग इतनी भयावह है कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही है. आसमान में धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. घटना मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है.

धूं-धूं कर जलने लगी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री

जानकारी के मताबिक सिद्धार्थ शुक्ला नामक युवक की शंकरगढ़ में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करने की फैक्ट्री है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में कई जगहों पर ट्रांसफार्मर आयल फैला हुआ था. उसी में आग पकड़ने से पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत थी कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- IAS अफसर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सब कुछ ?

चिरमिरी से बुलाना पड़ा दमकल वाहन

शंकरगढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना के बाद चिरमिरी-बैकुण्ठपुर-राजनगर से दमकल वाहन बुलाया गया. मनेंद्रगढ़ में कोई घटना हो जाए, तो शहर भगवान भरोसे है. मनेन्द्रगढ़ एएसआई जे. भगत का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. आग कैसे लगी. इसकी जांच की जा रही है.

आग पर पाया गया काबू

हालांकि दमकल वाहन की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन तब तक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का काम किया जाता था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material