डब्बू ठाकुर, कोटा(बिलासपुर)। चुनाव में अब पैसों के साथ खूनी संघर्ष भी बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में कई जगहों पर प्रत्याशियों पर, कार्यकर्ताओं पर, चुनाव जीतने के बाद जनप्रतनिधि बनने वालों पर जानलेवा हमला हुआ है. ऐसी ही एक और घटना जिले के कोटा जनपद क्षेत्र में हई है. चुनाव प्रचार कर अपने घर लौट रहे जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी और उसके भांजे पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 11(चपोरा) से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे नेतराम साहू और उसका भांजा दीपक साहू देर नवापारा इलाके चुनाव प्रचार कर देर रात अपने घर सेमरा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार नाकाबपोशों ने हमला कर दिया. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में बांसाझाल मोड के पास की है.  इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 506, 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.