Kota Loksabha Election 2024: कोटा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसमें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. कोटा शहर में विधानसभा कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण और लाडपुरा के करीब 700 मतदान केंद्रों के लिए 2300 से अधिक पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. संवदेशनशील केंद्रों पर कैमरे से विशेष नजर रहेगी।
मतदान केंद्रों के पास रहने वाली पुलिस की टीम की मैपिंग की जा रही है. एसपी अमृता दुहन के मुताबिक कोटा शहर में 1100 पुलिसकर्मी और अधिकारी, 600 होमगार्ड, 350 सीआरपीएफ के जवान, 150 से अधिक आरएसी के जवान चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. सभी कंपनियां कोटा आ चुकी हैं. शहर में चुनाव के लिए तीन विधानसभा के लिए एक-एक एएसपी तैनात रहेंगे.
इसके अलावा तीनों विधानसभा में 8 डीएसपी और एक इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 67 पुलिस सेक्टर ऑफिसर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ रहेंगे. वहीं हर विधानसभा में 3 क्विक रेस्पॉन्स टीम रहेंगी. पुलिस के साथ कैमरा मैन रहेंगे, जो हर चीज को रिकॉर्ड करेंगे.
सीबीजी एप पर शिकायत मिलते ही तुरंत होगी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक इस बार विशेष यह किया जा रहा है कि पुलिस की सभी टीमों की मैपिंग सीबीजी एप से की जा रही है. इस पर कोई भी शिकायत कर सकता है. यह शिकायत कलेक्टर की ओर से पुलिस को मिलेगी. इससे शिकायत मिलते ही पुलिस को मैपिंग से पता चल जाएगा कि उस जगह के पास कौन सी टीम है. तुरंत उसे मौके पर भेज दिया जाएगा. इससे पुलिस को पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Baaghi 4 का पहला पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, खूंखार लुक में दिखे Tiger Shroff ….
- सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
- CG Road Accidents: बलौदाबाजार सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, तो रायगढ़ में मुर्गियों से भरी वाहन पलटी, 2 लोगों ने तोड़ा दम
- MP सरकार का बिजली कर्मियों को बड़ा तोहफा: करा सकेंगे 25 लाख तक कैशलेस इलाज, योजना का 90 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ
- जालंधर : नशा तस्कर का एक गिरोह चढ़ा पुलिस के हाथ