Kota Mahotsav 2024: राजस्थान के कोटा महोत्सव के तहत मंगलवार को आयोजित हेरिटेज वॉक और कचौरी फेस्ट में कोटा की सांस्कृतिक धरोहर और रंग-बिरंगी परंपराएं नजर आईं. इस आयोजन में हजारों लोगों ने कोटा की प्रसिद्ध कचौरी का स्वाद चखा. इस महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया, वहीं उनके साथ राजस्थान के कई कद्दावर मंत्री भी मौजूद रहे.
हेरिटेज वॉक की शुरुआत मथुराधीश मंदिर से हुई, जिसमें कोटा के सांस्कृतिक रंग देखने को मिले. प्रतिभागियों ने पारंपरिक पगड़ी और साफा पहना हुआ था. महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा और गहनों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनीं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा महोत्सव का उद्देश्य कोटा को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने कहा, “कोटा के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को देसी-विदेशी पर्यटकों तक पहुंचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. चंबल नदी के साथ-साथ कोटा के अन्य पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं.”
3 दिवसीय महोत्सव में क्या-क्या रहेगा खास
- रिवर फ्रंट: पहले दिन चंबल रिवर फ्रंट पर हाट, स्टॉल और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोहा.
- आतिशबाजी और आरती: शाम को चंबल नदी की महाआरती और आतिशबाजी ने महोत्सव को भक्तिमय और रंगीन बना दिया.
- आगामी योजना के प्रोजेक्ट्स: बिरला ने कोटा के भावी विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां इंडस्ट्रियल और स्टोन पार्क बनाए जा रहे हैं. जल्द ही एयरपोर्ट और क्रूज सेवा भी शुरू होगी.
मिलेगी फ्री बस सेवा
महोत्सव के दौरान राजस्थान रोडवेज ने 23-25 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की. पांच प्रमुख स्थानों से ये बसें चंबल रिवर फ्रंट तक जाएंगी.
पढ़ें ये खबरें
- ठंड से किसी गोवंश की न हो मृत्यु, गौ आश्रय स्थलों में विशेष इंतजाम कर रही योगी सरकार
- मंत्री श्रवण कुमार ने बताया क्यों बना था इंडिया गठबंधन? तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कह दी ये बड़ी बात…
- Maha Kumbh 2025: नागा साधु बनने से पहले काम वासना पर विजय प्राप्त करना जरूरी, ‘लिंग तोड़’ प्रक्रिया से गुजरने के बाद तैयार होते हैं ‘नागा सैनिक’
- भाजपा नेता के वेयरहाउस से 2050 बोरा चना गायब, गजेंद्र सिंह समेत 2 पर FIR, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
- शिरोमणि अकाली दल कल करेगी पार्टी प्रधान सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार