रोहित कश्यप, मुंगेली. सुर्खियों में रहने वाली मुंगेली पुलिस के एक नए कारनामे से खाकी पर फिर सवाल उठ रहे हैं. मामला कोतवाली थाना का है. जहां एक सुसाइड मामले में जांच कर रहे एसआई रोहित डहरिया पर मृतक के मकान मालिक को झूठे मामले में फसाए जाने के मामले से बचाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग किए जाने का आरोप है.
मामले में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू के नेतृत्व में मुंगेली एसपी डीआर आंचला को ज्ञापन देकर एसआई रोहित डहरिया को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित एसआई रोहित डहरिया को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए है.
गाली- गलौज और अपहरण की साजिशः हथियार सहित 2 आरोपी धराए, पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान, जानिए पूरा मामला…
सुसाइड नोट में मकान मालिक का नाम
मामला कोतवाली थाना के रामगढ़ का है. जहां पिछले 6 महीने से किराए के मकान में रह रहे युवक आशीष साहू ने मकान के बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही थी. आरोप ये है कि इस मामले में पुलिस मृतक युवक के मकान मालिक अतुल यादव को लगातार थाना बुलाकर परेशान कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मकान मालिक को कहा है कि मृतक युवक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिस पर तुम्हारा नाम है. इसलिए इस मामले पर तुम फंस जाओगे. बचना चाहते हो तो 2 लाख रुपये देने होंगे.
ओवर राइटिंग कर फंसाया जा रहा है- अजय साहू
अजय साहू ने इस मामले में एसपी को ज्ञापन दिया है. जिसमें कहा गया है कि सुसाइड नोट में ओवर राइटिंग कर पीड़ित को फंसाए जाने और बचाने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की जा रही है. इसे लेकर दोषी एसआई को बर्खास्त करने की मांग की गई है. हालांकि शिकायत मिलते ही एसपी ने एसडीओपी को जांच का आदेश दिया है और आरोपी एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें