हेमंत शर्मा,रायपुर. नियमतिकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के कोटवार एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में है. जिसके तहत कोटवार संघ ने 29 और 30 जून को तहसील स्तर पर करेंगे प्रदर्शन किये जाने का एलान किया है साथ ही 2 जुलाई को कोटवार संघ द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
इस आंदोलन की जानकारी देते हुए कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा बढ़ाये गये पारिश्रमिक को छलावा बताया है. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाये गये पारिश्रमिक से प्रदेशभर के कोटवार संतुष्ट नहीं है. उन्होंने परिश्रमिक वृद्धि संबंधी आदेश की घोषणा को 1 जून 2017 से लागू किये जाने की भी मांग की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने कोटवारों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है. जिसका लाभ प्रदेशभर में कार्यरत लगभग 13 हजार कोटवारों को मिलेगा. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव एनआर साहू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोटवारों के पारिश्रमिक में 50 फीसदी तक की वृद्धि की गई है. जिसका लाभ कोटवारों को इसका लाभ 1 जुलाई 2018 से मिलेगा.