Krishna Janmasthami 2024 : भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी चीजों और रंग-बिरंगी पोशाक से बाजार सज गया है. इसमें बांसुरी, पगड़ी, पालने और गोपालजी की मूर्तिंयों की मांग बनी हुई है. वहीं लाल, पीली, हरी, नीली, गुलाबी रंगों की पोशाक की मांग ज्यादा है.

कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए बाजार में रौनक छाने लगी है. बाजार के साथ ही ऑनलाइन में भी भगवान के जन्मोत्सव को खास बनाने के लिए पोशाक मिल रही है. एक से बढ़कर एक डिजाइन के पोशाक के साथ ही डिस्काउंट का ऑफर भी लोगों को लुभा रहा है. बांसुरी, पालना, मुकुट समेत सभी श्रृंगार का समान भी मिल रहे हैं. ऑफर मिलने की वजह से लोग ऑनलाइन लेना भी पसंद कर रहे हैं. बाजारों में कुछ आइटम ऐसे हैं, जो कृष्ण भक्तों का मन अपनी खास बनावट और सुंदरता से सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. इन सभी आइटमों में सबसे खास नाथद्वारा से आने वाले लकड़ी के झूले हैं, जिन्हें श्रीकृष्ण के भक्त सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

जन्माष्टमी को देखते हुए महिलाओं की बाजार में अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है खास तौर पर लड्डू गोपाल की सजावट के लिए महिला और लड़कियों का रुझान बाजार में दिखाई दे रहा है जहां अलग-अलग प्रकार के आइटम की खरीदारी की जा रही है.

लकड़ी के झूले (Krishna Janmasthami 2024)

बाजार में जन्माष्टमी को लेकर झूलो की डिमांड है. वैसे तो बाजार में पीतल, स्टील, मेटल के झूले भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन विशेष कर लकड़ी के झूले लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. छोटे झूले से लेकर बड़े झूले बाजार में उपलब्ध हैं.

मच्छरदानी 

लड्डू गोपाल के मखमली बिछौने की तो मांग है ही, लेकिन इस बार उनकी मच्छरों से बचाव के लिए भी आकर्षक बिछौना देखते ही बन रहा है. इसे मच्छरदानी से सुरक्षित कर आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया है, जो देखने में भी काफी सुंदर हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

पालना

बाजार में भगवान के लिए डिजाइनर पालने और मुकुट ने शोभा बढ़ाई है. इसके साथ ही उनका श्रृंगार करने के लिए मोर पंख, बाजूबंद, माला, बांसुरी, बाल समेत अन्य श्रृंगार का सामान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं पालने में लकड़ी, स्टील, पंचधातु के मिल रहे हैं. पूजा की चौक भी मीनाकारी समेत कई डिजाइन की मिल रही है.

पैंट-शर्ट 

आमतौर पर कान्हा के लिए धोती और लड्डू गोपाल के लिए परंपरागत ड्रेस की मांग रहती है, लेकिन डिजाइनर ड्रेस लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसमें कई आकार के साथ ही मोती, एंब्राइडरी और चांदी के तार से काम वाली ड्रेस भी लोगों की पसंद आ रही है. वहीं परंपरागत ड्रेस से अलग हटकर लड्डू गोपाल के लिए पेंट-शर्ट भी बाजार में मिल रहा है.

कान्हा की मूर्तियों

पंचधातु, चांदी और सोने की कान्हा की मूर्तियां भी खास हैं. लड्डू गोपाल समेत श्रीकृष्ण की खड़ी मूर्ति और राधा-कृष्ण की युगल मूर्तियां देखते ही बन रही हैं.