सोहराब आलम, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। गन्ना उद्योग मंत्री कृषनंदन पासवान ने जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर (पीके) पर तीखा हमला बोला है। मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति नहीं, बल्कि इंटरटेनमेंट का काम कर रहे हैं।
युवाओं की भीड़ जुटा रहे हैं
कृष्ननंदन पासवान ने आरोप लगाया कि पीके राजा-महाराजाओं की तरह बड़े-बड़े पंडाल लगवा रहे हैं, पकवान बनवा रहे हैं और युवाओं की भीड़ जुटा रहे हैं। मंत्री के मुताबिक, प्रशांत किशोर की सभाओं में उमड़ती भीड़ वास्तविक समर्थन नहीं, बल्कि पैसों से जुटाई गई है। उन्होंने कहा, “पीके ने काफी पैसा कमा लिया है और अब उसे खर्च कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता सब समझती है। आने वाले समय में इन्हें फिर से रणनीतिकार का पुराना काम ही करना पड़ेगा।
राहुल गांधी पर भी करारा प्रहार किया
मंत्री पासवान ने राहुल गांधी पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी भी अपरिपक्व नेता हैं और उन्हें पहले जाकर ट्यूशन लेनी चाहिए। पासवान ने राहुल गांधी और प्रशांत किशोर को “दोनों युवराज” बताते हुए कहा कि इन लोगों के परिवारों ने बिहार और देश को बर्बाद किया है। “बिहार की जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावा कर रहे हैं, लेकिन जनता मूर्ख नहीं है,” मंत्री ने जोड़ा।
बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया
कृष्ननंदन पासवान के इन बयानों ने बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्मी ला दी है। पीके के जन सुराज अभियान और राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के ऐसे बयानों से सियासी माहौल और गरमाने वाला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें