एटा. प्यार सरहादों का मोहताज नहीं होता, प्यार पाने के लिए लोग सात समंदर पार भी आ जाते हैं. ऐसी ही कुछ उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भी देखने को मिला. जहां स्वीडन की युवती को एक युवक से प्यार हो गया और शादी करने के लिए सभी बंधनों को तोड़कर भारत आ गई है. इतना ही नहीं, दोनों ने बड़े धूमधाम से भारतीय परंपार के अनुसार शादी रचाई. जिसकी अब क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
सात समंदर पार स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी रचाई. शुक्रवार को हुई इस अनोखी शादी देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय है.
दरअसल, पूरा मामला एटा जिले के अवागढ़ कस्बा का है. यहां के रहने वाले युवक पवन की एक स्वीडन की युवती क्रिस्टन लिबर्ट 10 साल से फेसबुक पर बातचीत होने लगी. दोनों की बातचीत प्यार में तब्दील हो गई. स्वीडन से चलकर एक क्रिस्टन लिबर्ट शुक्रवार को एटा पहुंची. जहां दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ पारंपरिक रूप से विवाह किया.
बताया जा रहा है कि अवागढ़ निवासी गीतम सिंह बाइक की रिपेयरिंग का काम करते हैं. उनका पुत्र पवन बीटेक करने के बाद देहरादून में नौकरी करता है. पवन की मुलाक़ात क्रिस्टन से फेसबुक के जरिए हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों की फोन कॉल और विडियो कॉल से लगातार बातचीत होने लगी.
1 साल पहले स्वीडन की क्रिस्टन लिबर्ट आगरा आई थी. जहां पवन ने जाकर प्रेमिका से मुलाकात की थी. जहां दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल को साथ में देखा. इसके साथ ही शादी करने का फैसला भी कर लिया. दोनों के बीच 10 साल फेसबुक पर प्रेम प्रसंग चल रहा था.
फिलहाल पवन का कहना है कि कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी. शादी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही. हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम धाम से शादी संपन्न हुई.
इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक