मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Sanon आज 27 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही है. वो अब 31 साल की हो गई हैं. वे लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं और उनकी एक्टिंग भी फैंस को खूब पसंद आती है.

बॉलीवुड में कई सारी एक्ट्रेस हैं जो किसी ना किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं या फिर उनके अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में होते रहते हैं. मगर एक्ट्रेस Kriti Sanon इस मामले में जरा अलग हैं, उन्हें सिंगल रहना पसंद है.

एक्ट्रेस Kriti Sanon कई बार इंटरव्यू में भी इस बारे में बात कर चुकी हैं. वे अपने करियर के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं. उन्हें रिलेशनशिप में रहना अच्छा नहीं लगता. यही वजह है कि आज उन्हें इंडस्ट्री में आए 8 साल हो चुके हैं. मगर उनके अफेयर की कोई अफवाह नहीं आई.

इसे भी पढ़ें- Sports : Rohit Sharma ने इन क्रिकेटर्स को बताया जोकर, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन ने कहा था कि- कृति सेनन ने आज तक सिर्फ दो लोगों को डेट किया है. जो उनकी सबसे लंबी रिलेशनशिप थी वो सिर्फ ढाई साल तक चली थी. कृति सेनन ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें किस तरह का लड़का पसंद है.

Kriti Sanon ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, कि उनका कोई टाइप नहीं है. बस एक चीज जो वो चाहती हैं वो है लॉयलिटी. जो आज कल के लोगों में ये कम देखने को मिलता है. कृति सेनन भले ही किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करती हैं, मगर उन्हें दोस्ती निभाना बेखूबी आता है. सुशांत सिंह राजपूत, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो कृति सेनन के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इस बल्लेबाज के रोल मॉडल है Hardik Pandya, गिफ्ट में बल्ला पाकर हैं काफी खुश …

Kriti Sanon के वर्क फ्रंट की बात करें तो दिल्ली में जन्मीं कृति ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 1: Nenokkadine से की थी. इस फिल्म में वे महेश बाबू के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में ही हीरोपंती फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं.

Kriti Sanon ने अब तक दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, स्त्री, लुकाछुपी, अर्जुन पटियाला, पानीपत और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं अब उनके जन्मदिन से एक दिन पहले यानी कि 26 जुलाई को उनकी फिल्म Mimi को रिलीज कर दिया गया है. इसमें वे सेरोगेट मदर का रोल प्ले करती नजर आई हैं.