मुंबई. साल 2022 में एक्ट्रेस कृति सेनन की पांच फिल्में रिलीज होंगी. सभी फिल्में अलग-अलग शैलियों से संबंधित हैं. एक्ट्रेस अपनी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ को अपनी कला में निखार लाने का श्रेय देती हैं.

वहीं, बीते हुए साल पर विचार करते हुए कृति कहती हैं कि पेशेवर रूप से 2021 एक अद्भुत वर्ष था. फिल्म ‘मिमी’ को जिस तरह का प्यार मिला है, वह बेहद जबरदस्त है और इसने न केवल मुझे एक एक्टर के रूप में जोखिम लेने के लिए और अधिक आश्वस्त किया है, बल्कि मुझे मजबूत भी बनाया है.

इसे भी पढ़ें – दुबई की सड़को पर दिखाई दिए Mahira Sharma और Paras Chhabra, सामने आया रोमांटिक वीडियो … 

आने वाले वर्ष में और अधिक प्रयोग करने वाली भूमिकाएं निभाने की आशा करते हुए, अभिनेत्री कृति सेनन ने शेयर किया कि जो बात मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है, वह यह है कि ये सभी परियोजनाएं पूरी तरह से अलग शैलियों और दुनिया से संबंधित हैं. इसलिए 2022 में फैंस के बहुत कुछ है.

इसे भी पढ़ें – सर्दियों के मौसम में खुद को रखना है हेल्दी, तो इस्तेमाल करें उड़द बाजरे की खिचड़ी, जानिए इसकी रेसिपी … 

बता दें कि कृति सेनन प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’, अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’ में नजर आएंगी.