कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की शादी को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. ये कपल आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहा हैं. वहीं, टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने भाई और भाभी को एक पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दी है.

आरती सिंह का पोस्ट

बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘शादी के 13 साल और साथ में 19 साल. तमाम मुश्किलों के बावजूद आप दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे… भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक. भगवान आपको आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से बचाए. परिवार को एकजुट रखें. अभी कई साल बाकी हैं… जय माता दी.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की बात करें तो दोनों ने साल 2013 में शादी किया था. इस कपल के जुड़वां बेटे हैं, जो सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए थे. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में कई किरदारों को निभाकर लोगों को खूब हंसाया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

वहीं, कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की बात करें तो वो एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की प्रेम कहानी 2007 में फिल्म “और पप्पू पास हो गया” के सेट पर शुरू हुई थी. हाल ही में ये कपल एक साथ कॉमेडी शो “लाफ्टर शेफ्स” में भी नजर आए.