KSH International IPO: पुणे की KSH इंटरनेशनल एक बड़े पब्लिक ऑफरिंग के साथ शेयर मार्केट में आने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने IPO की कीमत 710 करोड़ रुपये के लिए 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर रखी है.

 यह इश्यू 16 दिसंबर, 2025 से इन्वेस्टर्स के लिए खुलेगा और कंपनी का मकसद देश की तीसरी सबसे बड़ी मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी के तौर पर खुद को मजबूती से स्थापित करना है. यह लॉन्च यह भी टेस्ट करेगा कि क्या मार्केट इस सेक्टर की कंपनियों को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है.

इस इश्यू को लॉन्च करने से पहले कंपनी को कई राउंड की रेगुलेटरी जांच और बदलावों का सामना करना पड़ा. कंपनी ने अपने पिछले प्लान से अपनी ऑफरिंग का साइज थोड़ा कम कर दिया है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि उसे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से कितना सपोर्ट मिलता है.

Also Read This: सोना-चांदी ने बढ़ाई टेंशन, 18 कैरेट गोल्ड 1,00,000 पार, सिल्वर भी रिकॉर्ड हाई पर; जानिए ताजा रेट

KSH International IPO
KSH International IPO

IPO स्ट्रक्चर और जरूरी तारीखें

इस IPO में, कंपनी ₹420 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर ₹290 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए बेचेंगे. OFS का साइज़ शुरू में ₹325 करोड़ तय किया गया था, लेकिन बाद में इसे कम कर दिया गया, जिससे कुल IPO साइज़ ₹745 करोड़ से घटकर ₹710 करोड़ हो गया.

कंपनी ने मई में ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स फाइल किए और अगस्त में SEBI से मंज़ूरी मिल गई. बुक 15 दिसंबर को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुलेगी, जबकि पब्लिक इश्यू 16 से 18 दिसंबर तक चलेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को होगा, और कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग 23 दिसंबर से शुरू होगी.

Also Read This: क्रिप्टो मार्केट में हड़कंप, फिर फिसला बिटकॉइन , इथेरियम-सोलाना में भी लाल निशान, एक क्लिक में जानिए लेटेस्ट रेट

इन्वेस्टर नियम और अलॉटमेंट स्ट्रक्चर

KSH इंटरनेशनल के IPO में इन्वेस्ट करने वाले बिडर्स को कम से कम 39 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, और उसके बाद मल्टीपल में बिड लगाई जा सकती हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹14,976 है.

कंपनी ने अपने शेयर इस तरह से बांटे हैं कि 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व हैं.

यह स्ट्रक्चर साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से मज़बूत सपोर्ट की उम्मीद है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ICICI सिक्योरिटीज IPO के लिए मर्चेंट बैंकर के तौर पर काम कर रहे हैं.

Also Read This: IndiGo पर DGCA का एक्शन, फ्लाइट कैंसिलेशन मामले में 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया

IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?

कंपनी ने अपने फ्रेश इश्यू से मिली रकम के इस्तेमाल के बारे में साफ किया है, जिसमें कहा गया है कि ₹226 करोड़ का इस्तेमाल कुछ खास कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

₹87 करोड़ अपने सुपा और चाकन प्लांट्स के लिए नई मशीनरी और टेक्नोलॉजी खरीदने पर खर्च किए जाएंगे. ₹8.8 करोड़ का इस्तेमाल सुपा यूनिट में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए किया जाएगा. बाकी रकम आम कॉर्पोरेट ज़रूरतों पर खर्च की जाएगी.

कंपनी की फाइनेंशियल जानकारी और प्रोडक्शन कैपेसिटी

KSH इंटरनेशनल अभी तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चलाती है, जिनकी कुल सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 29,045 मीट्रिक टन है. 2025 के जून क्वार्टर में, कंपनी ने ₹558.7 करोड़ का रेवेन्यू और ₹22.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट बताया. कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी, कस्टमर डायवर्सिटी और अच्छे मार्जिन की वजह से इस सेक्टर में मजबूत स्थिति बनाए हुए है.

Also Read This: Gold-Silver Rate Update:  2 लाख रुपए किलो हुआ Silver, Gold में भी उछाल