शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्षत्रिय करणी सेना जमीन पर उतरा। EWS आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटे।
क्रांति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज ने EWS आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 20% किए जाने की प्रमुख मांग की। गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने और अवैध तस्करी व हत्या पर कठोर कानून की मांग की गई। जनसंख्या के अनुपात में विधानसभा, लोकसभा और संगठनात्मक पदों पर उचित जगह मांगी गई। साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने और गिरफ्तारी केवल जांच के बाद होने का प्रावधान हो, यह मांग भी की गई।
मठ-मंदिरों की जमीन उनके नाम दर्ज करने और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की मांग की गई। क्षत्रिय समाज ने स्थायी भर्ती प्रणाली फिर शुरू करने और अग्नि वीरों को स्थायी सेवा और पेंशन देने की मांग भी की। सभी फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी और नुकसान पर पूरा मुआवजा देने का मुद्दा भी उठाया।
क्षत्रिय करणी सेना ने क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ और अपमानजनक टिप्पणियों पर रोक लगाने की मांग और हर जिले में ‘राजपूत छात्रावास’ के लिए शासन से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर आशु सिंह ने कहा, ‘अगर मांग न मानी तो विधानसभा और सीएम हाउस का घेराव होगा। उन्होंने चुनावों में सबक सिखाने की बात भी कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

