दिलशाद अहमद, सूरजपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां बागेश्वरी धाम में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव बुधवार को शानदार शुभारंभ हुआ. आयोजन की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. यह भी पढ़ें : CG Morning News: मुख्यमंत्री साय माता के दर्शन करने जाएंगे उड़ीसा, दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू…
कुदरगढ़ धाम में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व धार्मिक महोत्सव के शानदार आगाज के पहले दिन बॉलीवुड की ख्यातिलब्ध गायिका पलक मुच्छल व पलाश मुच्छल के गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकदीर्घा को खूब लुभाया. वहीं महोत्सव के पहले दिन पारंपरिक सरगुजिहा लोक गायक कलामंच पंडित लल्लू राज, सुनील मानिकपुरी, आयुष नामदेव सहित कलाकेन्द्र के कलाकार व बीजीएम बैण्ड ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

महोत्सव में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. इसके पूर्व तीन दिवसीय महोत्सव में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी व बॉलीबॉल स्पर्धा का मंत्री राजवाड़े ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है. पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने बताया कि पूर्व में भी जन सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है, और आगे भी होगा.
मंत्री राजवाड़े ने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने धाम में सभी आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता के आशीर्वाद से सूरजपुर जिले का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें