नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान सरकार ने उनकी पत्नी और मां को इजाजत दे दी है. पाकिस्तान सरकार मां और पत्नी को जाधव से मिलने के लिए वीजा देगी. सूत्रों के मुताबिक जाधव से उनकी मुलाकात 25 दिसंबर को होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय दूतावास का कोई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहेगा.
भारत द्वारा पाकिस्तान सरकार से जाधव की पत्नी और उनकी मां को सुरक्षा देने की मांग के साथ कहा है कि पाकिस्तान प्रवास के दौरान उनके साथ किसी तरह की कोई पूछताछ न करें और न ही किसी तरह से उन्हें परेशान करे.
आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौ सेना के रिटायर अधिकारी हैं. पाकिस्तान उन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा करता रहा है. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी. सजा के खिलाफ भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां न्यायालय ने अगली सुनवाई तक फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी.