IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर टीम इंडिया को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। विशेष रूप से कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पूरी दुनिया को प्रभावित किया। इसी के उन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मैच का पूरा मोड़ बदल दिया।

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की बल्लेबादी की ध्वस्त

कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर में 30 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को पवेलियन भेजा। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज जूझते नजर आए और कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

मलिंगा का रिकॉर्ड टूटा

इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप यादव अब एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में 35 विकेट पूरे कर लासिथ मलिंगा का 32 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने सभी प्रमुख गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है।

वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी किया कमाल

कुलदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। इन तीनों गेंदबाजों की शानदार सामूहिक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई। अब भारत को टी20 एशिया कप का खिताब जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाने होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H