जालंधर. जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से राहत मिली है. हाई कोर्ट ने गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोपों पर उनकी याचिका पर सुनवाई रोक दी है. साथ ही, पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

दरअसल, कुल्हड़ पिज्जा कपल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. यह मामला एक वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसे बाद में कपल ने हटा दिया था. इसके बाद, उन्होंने अदालत से राहत पाने के लिए अपील की थी.

Also Read This: 9 साल के बच्चे ने डोर में पत्थर बांधकर फेंका, 66 केवी तार से टकराते ही मौत…

कौन हैं कुल्हड़ पिज्जा कपल?

जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक से बी.आर. आंबेडकर चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित कुल्हड़ पिज्जा की शुरुआत इस कपल ने की थी. यह देश का पहला ब्रांड बना, जिसने कुल्हड़ में पिज्जा बनाने का अनोखा तरीका अपनाया. इसी वजह से यह ब्रांड तेजी से मशहूर हो गया.

जब फूड ब्लॉगर्स ने इनके अनोखे पिज्जा को देखा, तो उन्होंने इसे कवर करना शुरू कर दिया. इसके बाद, यह कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरे देश में लोकप्रिय हो गया.

सहज ने शुरुआत में दुकान के बाहर एक काउंटर लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया था. शादी के बाद, गुरप्रीत के साथ मिलकर उन्होंने अपने काम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. सोशल मीडिया पर भी इनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और यह कपल पंजाब समेत पूरे देश में मशहूर हो गया.

हालांकि, यह कपल तब विवादों में आ गया जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ फोटो साझा की. इस मामले में जालंधर पुलिस ने गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. हालांकि, उन्हें पुलिस स्टेशन में ही जमानत मिल गई थी.

Also Read This: ड्रोन के जरिए हो रही थी पाकिस्तान से नशा तस्करी, करोड़ों की हीरोइन के साथ 2 तस्करों को भी दबोचा..