रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवगठित विभाग जवाहर बाल मंच की छत्तीसगढ इकाई की कमान कुलिशा मिश्रा संभालेंगी. आलाकमान ने कुलिशा मिश्रा को छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य समन्वयक बनाया है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है.

कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच के नाम से संगठन बनाया है. इस संगठन में 10 से 17 वर्ष की आयु वालों को जोड़ना है. छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच की कमान कुलिशा मिश्रा को सौंपी गई है. जवाहर बाल मंच का विस्तार न केवल जिला, बल्कि विधानसभा क्षेत्रवार किया जा रहा है.

क्या है जवाहर बाल मंच-
जवाहर बाल मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जवाहर मंच से कम आयु के लोगों को जोड़ने का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने वाले लोग लंबे समय तक काम करें. पिछले कुछ सालों में महसूस किया गया कि देश की जवान होती पीढ़ी को सामाजिक समरसता और विविधता जैसे विषयों में जागरूक करने की आवश्यकता है. विशेष कर देश के संविधान की जानकारी, उसका सम्मान, उसमें निहित अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी आदि.

पायलेट प्रोजेक्ट से ही प्रदेश प्रमुख रहीं कुलिशा-
भारतीय युवक कांग्रेस ने अपने तीन राष्ट्रीय संगठन सचिवों को इस विभाग का विशेष प्रभारी बनाया जिनमें कुलिशा मिश्रा एक थीं. साथ ही कुलिशा को छत्तीसगढ राज्य के लिए चेयरपर्सन के रूप में जिम्मेदारी दी गयी. परिणामों से उत्साहित कांग्रेस ने गत वर्ष के अंत में जवाहर बाल मंच का औपचारिक गठन किया.

कुछ वर्षों तक केवल राज्य में चले पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से उत्साहित होकर दो साल पहले इसका विस्तार कर इसे पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ जैसे कुछ राज्यों में लागू किया गया. इसके संचालन के लिए देश में भारतीय युवक कांग्रेस को नोडल विंग के रूप में जिम्मेदारी दी गयी. आज AICC ने औपचारिक रूप से राज्य प्रभारियों को नियुक्त करते हुए पहली सूचि जारी की है. कुलिशा को छत्तीसगढ राज्य का मुखिया नियुक्त किया है. कुलिशा इस नियुक्ति के बाद भी भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव के पद पर बने रहेंगी.

जवाहर बाल मंच का विस्तार-
जवाहर बाल मंच का विस्तार प्रदेश स्तर से लेकर जिला और ब्लाक स्तर तक किया जाएगा. आगामी चुनाव से पहले जवाहर मंच की बड़ी टीम खड़ी हो जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि मिशन-2023 में जवाहर मंच को लगाया जाएगा. एआईसीसी के अन्य विंग्स जैसे भारतीय युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई की तरह ही जवाहर बाल मंच को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक तरह से जवाहर मंच, कांग्रेस के आधार के रूप में काम काम करेंगा.

कुलिशा मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं आभारी हूं. हमें मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाना है. देश की भावी पीढ़ी को अपने संविधान के प्रति जागरुक करते हुए देश में प्रेम और समरसता की राह में अग्रसर करते हुए सौहार्द्र का वातावरण बनाना है.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus