दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब देश के हर रेलवे स्टेशन पर इको फ्रेंडली कुल्हड़ों में चाय बेची जाएगी।
रेल मंत्री ने राजस्थान के अलवर जिले में ढीगवाड़ा रेलवे स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ये ऐलान किया। रेल मंत्री ने बताया कि अभी देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जा रही है। भविष्य में रेलवे की योजना है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बेची जाए।
रेल मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। इस दिशा में रेलवे अपना हरसंभव योगदान देगी। एक ओर जहां कुल्हड़ से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं दूसरी ओर इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। रेलवे स्वदेशी और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने में अपना पूरा योगदान करेगी। बेहद जल्द देश के सभी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी।