![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
1942: ए लव स्टोरी’ का गाना एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…. आज भी सुन कर दिल खुश हो जाता है. एक गाने को हिट करने के पीछे सिंगर और राइटर दोनों की मेहनत छुपी हुई होती है. इस गाने की रिकार्डिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा कई सालों बाद अब सामने आया है. गाने की रिकार्डिंग के बाद दिग्गज सिंगार Kumar Sanu को खूब गालियां खानी पड़ी थीं. उन्होंने गाना तो बहुत अच्छा गया था पर उन्हें गाली क्यों दी गई आइए जानते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-38-1.jpeg)
यह गली कोई और नहीं बल्कि गाने का निर्देशक करने वाले आरडी बर्मन ने दी थी. मजे की बात यह है की गली एक या दो नहीं कई सुन्नी पड़ी थी. हाल ही में Kumar Sanu ने इस वाक्य का जिक्र किया और बर्मन साहब की याद की. हर किसी का खुशी जाहिर करने के अलग तरीका होता है. बर्मन साहब का भी कुछ ऐसा ही था. Read More – करौली महावीर जी में 1 अप्रैल से लगेगा वार्षिक मेला, रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें …
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-39.jpeg)
रिकार्डिंग के पहले “पंचम दा (आरडी बर्मन) रूम में आए और मुझसे कहा, ‘देखो इस गीत में बहुत सारे ‘जैसे’ शब्द हैं. जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब, जैसी उजली किरण, जैसे बन में हिरन…’ सिर्फ एक मुखड़े में कई ‘जैसे’ थे. उन्होंने मुझसे कहा, ‘सानू, मैं चाहता हूं कि ‘जैसे’ का हर जिक्र एक-दूसरे से अलग हो. समान ध्वनि नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं प्रत्येक ‘जैसे’ को स्पेशल रूप से गा सकता हूं, तो मेरा गाना हिट है.” Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-40.jpeg)
Kumar Sanu ने बताया, “मैंने हर बार शब्द को अलग-अलग तरीके से गाने की कोशिश की और गाना हिट हो गया. पंचम दा की सोच बहुत अच्छी थी. वह एक दूरदर्शी थे. यह जानने का बेहद क्रिएटिव तरीका था कि आप एक गाना कैसे चाहते हैं. जब रिकॉर्डिंग हो गई तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया, मेरे माथे को चूम लिया और गालियां देने लगे. अगर उन्हें कुछ अच्छा लगता था, अगर उन्हें रिकॉर्डिंग अच्छी लगती थी, तो वे बहुत गालियां देते थे. मां, पापा, सभी को. जब मुझे शुरू में यह पता नहीं था, मैंने अपने बगल में किसी से पूछा- ‘वह मुझे गाली क्यों दे रहे हैं?’ तब मुझे बताया गया, ‘क्योंकि उन्हे वास्तव में यह पसंद आया!” वह समय मै कभी नहीं भूल सकता.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक