कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विवाद पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. कामरा ने कहा कि उन्होंने वैसा ही बोला जैसे अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के लिए बोला था. कॉमेडियन कामरा के बयान पर मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil) ने कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम हमारे स्टाइल से उनको बताएंगे. माफी न मांगने की बात करना उनकी बात है. लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी होता है कि उनको शिवसेना छोड़ देगी.
जस्टिस वर्मा मामले में सर्वदलीय बैठक: एक घंटे चर्चा के बाद भी नहीं निकला नतीजा, फिर होगी मीटिंग
कुणाल कामरा के व्यंग्यात्मक वीडियो पर महाराष्ट्र में घमासान जारी है. अब इस मामले में कामरा ने माफी मांगने से इनकार किया है और कहा है कि वे न डरेंगे, न छिपेंगे और न ही माफी. मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा कि आप दाढ़ी वाला, रिक्शा वाला और चश्मा वाला बोलेंगे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, “वो माफी नहीं मांगता है तो बाहर तो आएना न, कहां छुपेगा. मुख्यमंत्री ने सरकार के बारे में बताया है, शिवसेना अपना रूप बताएगी.” वहीं आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के समर्थन में बयान दिया इस पर मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल आदित्य तंज कसा. इस पर मंत्री ने आगे कहा, आदित्य ठाकरे तो वकील है, उन्होंने उनकी वकालत की होगी.
Eid 2025 Special: ईद पर किस देश में बनाई जाती है कौन सी डिश? यहां जानिए सबकुछ…
शिवसेना जैसा रिएक्शन देखने मिलेगा– NCP विधायक
वहीं, अजित पवार गुट के नेता और विधायक अमोल मिटकरी ने कुणाल कामरा चेतावनी देते हुए कहा, “खुद को बचाने के लिए अजित पवार का नाम लिया तो शिवसेना का रिएक्शन देखा. वैसा ही एनसीपी का रिएक्शन देखने मिलेगा.” अमोल मिटकरी ने कहा कि कांग्रेस अगर टूटे हुए स्टूडियो को बनाने की बात कर रही है तो उन्हें नागपुर में या सतीश भोसले उर्फ खोख़्या के घर को जो तोड़ा है, उसे भी बनाना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक