Kunal Kamra News: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर विवादित टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में पुलिस ने BNS की धारा 353(1)(b), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है। शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। वहीं हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना नेता को हिरासत मे लिया गया है। आइए जानते हैं कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल मच गया है और शिवसैनिकों ने कामरा को पीटने का समय भी बता दिया है।
कुणाल कामरा ने अपने शो में एक बॉलीवुड गीत की पैरोडी गाई थी। इसी दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की, वो शिवसेना के नेताओं को नागवार गुजरी। कामरा ने कुछ दिन पहले अपने औपचारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर वीडियो डाला था। इसमें कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने ‘भोली सी सूरत…’ की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था।
कुणाल कामरा ने चुटकी लेते हुए कहा, “शिवसेना, बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। फिर एनसीपी, एनसीपी से निकली. एक मतदाता को 9 बटन दिए गए। हर कोई भ्रमित था. पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की थी। वे ठाणे से आते हैं, जो मुंबई का एक बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं-
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नही है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होता है एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। सुबह 4 बजे पुलिस ने राहुल कनाल को हिरासत में भी ले लिया। भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
संविधान की कॉपी दिखाकर कुणाल कामरा बोला- यही एक मात्र रास्ता है!
शिवसैनिकों द्वारा होटल में तोड़फोड़ की घटना के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर चार शब्दों का एक छोटा सा पोस्ट कर डाला है और लिखा है- ‘The only way forward…’. यानी कि यही एक मात्र रास्ता है। कुणाल कामरा ने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर डाली है, जिसमें वे भारत के संविधान की एक छोटी सी कॉपी हाथ में लेकर दिखाते हुए दिख रहे हैं। संविधान की ये काफी अक्सर राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में लोगों को दिखाते रहते हैं।
शिवसेना नेता बोले- 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे
इधर शिंदे गुट के नेता ने कुणाल कामरा को पीटने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि 11 बजे कुणाल की धुलाई करेंगे। हालांकि यह ट्वीट उन्होंने कल यानी रविवार को किया था।
आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ भी मामला दर्ज
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने भी कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिंदे गुट के सांसद बोले- कुणाल को पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि, कुणाल कामरा आपको न अभी महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। आप यूबीटी गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर आपके पीछे लग गए न तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक