मुंबई. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है. ईशा आनंद शर्मा एक साथ दो- दो बच्चों की मां बन गई हैं. ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. ईशा आनंद शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दिया है. अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा के ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ रहीं थीं.

बता दें कि ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में ईशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ईसा अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर पोज देती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर अस्पताल की है और ईशा के हाथ में भी सिरिंज लगा हुआ है. इन तस्वीरों में ईशा के पति वासुदेव भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर सामने आया ‘ये गलियां ये चौबारा’ का मोशन पोस्टर, भतीजी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर … 

https://www.instagram.com/p/CVwya-2vxgY/

वहीं, इन फोटोज को शेयर करते हुए ईशा आनंद शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘दो जुड़वां बेटे आशीर्वाद के रूप में मिले है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं वासुदेव. और मैं तुम्हारा जितना भी शुक्रिया अदा करूं वो कम ही होगा, मुझे बिना किसी कंडीशन के प्यार करने और हमेशा मेरा साथ देने लिए, और आप सभी का भी शुक्रिया मुझे इतना सारा प्यार और दुआएं देने के लिए. थैंक्यू भगवान मुझे इतना खूबसूरत तोहफा देने के लिए.’

इसे भी पढ़ें – रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ की रिलीज को एक दिन बांकी, 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में होगी रिलीज … 

एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके बच्चों को आशीर्वाद भी दे रहे हैं. ईशा आनंद शर्मा एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. ईशा और वासुदेव ने लॉकडाउन के दौरान ही शादी की थी. दोनों ने फरवरी के महीने में कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में 2 मई को सात फेरे लिए थे. लॉकडाउन की वजह से ईशा और वासुदेव ने ग्रैंड वेडिंग नहीं की थी. उन्होंने अपनी शादी के बार में भी काफी समय के बाद बताया था.