कुंदरकी विधायक के चुनाव पर हाईकोर्ट की नजर पड़ गई है. विधायक रामवीर सिंह के निर्वाचन को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा प्रत्याशी रिजवान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने रामवीर सिंह के निर्वाचन के खिलाफ याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी. जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ये सुनवाई होनी है.

बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में 31 सालों के बाद बीजेपी ने बड़ा खेला किया है. इस सीट पर भाजपा ने रिकॉर्ड वोटों से विजयी हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 91 हजार वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से जीते हैं. यह इलाका 65% मुसलमान वोटर्स का है. इस विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमें बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को छोड़कर बाकी के अन्य 11 उम्मीदवार मुस्लिम थे.

इसे भी पढ़ें : करणी सेना के आंदोलन को राजा भइया का समर्थन : रामजी लाल सुमन के बयान पर अब भी जारी है नाराजगी, लोकसभा से सदस्यता खत्म करने की है मांग

मैदान में थे ये प्रत्याशी

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमें से 11 मुस्लिम थे. बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को टिकट दिया था. जबकि सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान, बसपा ने रफतुल्ला, आजाद समाज पार्टी ने चांद बाबू, AIMIM ने मोहम्मद वारिश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी ने साजैब, वहीं निर्दलीय से रिजवान हुसैन, रिजवान अली, शौकीन, मोहम्मद उवैश, मोहम्मद उबैश और मशरूर ने चुनाव लड़ा था. इनमें ठाकुर रामवीर सिंह एकमात्र हिंदू प्रत्याशी थे.