आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क से एक चिंताजनक खबर आ रही है। यहां प्रोजेक्ट चीता के तहत लाई गई मादा चीता आशा के तीनों शावक अपनी मां से बिछड़ गए हैं। ये शावक पार्क के खुले जंगलों से निकलकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं।

READ MORE: राजस्थान के युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत: 48 घंटे बाद 12 किमी दूर मिला शव, परिवार के साथ आया था ओंकारेश्वर  

सूत्रों के अनुसार, तीनों शावक पार्क की सीमा पार करके अलग-अलग दिशाओं में चले गए हैं। एक शावक रामपुर सबलगढ़ के जंगलों में देखा गया है, जबकि दूसरा कलमी के जंगल में सक्रिय है। तीसरा शावक श्यामपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ये इलाके श्योपुर और शिवपुरी जिलों के बीच स्थित हैं, जहां ग्रामीण आबादी भी है। वन विभाग की टीमें रेडियो कॉलर और ड्रोन की मदद से इनकी ट्रैकिंग कर रही हैं।

READ MORE: खेत में भैंस घुसने पर विवाद: युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

प्रोजेक्ट चीता के तहत अब तक कई चुनौतियां आई हैं, लेकिन ये शावक पार्क के बाहर होने से सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि चीते आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचें, इसके लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H