रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दूत 106 वर्षीय कुंवर बाई की मौत हो गई है. बीमार पड़ने पर उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फोन लगाकर कुंवर बाई का हालचाल पूछा था. मुख्यमंत्री ने उनके समुचित इलाज करने की बात भी अस्पताल प्रबंधन से कही थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 21 फरवरी की रात को वीडियो कॉलिंग के जरिए कुंवर बाई से बात कर उनकी इच्छा पूरी की थी. 106 वर्षीय कुंवर बाई को पहले धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में सीएम रमन सिंह ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, जिसके बाद कुंवर बाई को राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
मेकाहारा के सीएमएस विवेक चौधरी ने कुंवर बाई के निधन की पुष्टि की.