कुशीनगर. कसया थाना क्षेत्र के भैसहा सदर टोला हेतिमपुर छोटी गंडक नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में आबकारी पुलिस के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई. जो हाटा से सम्मन तालीम कराकर वापस पडरौना कार्यालय आते समय ट्रक की चपेट में आ गया. सूचना पाकर कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया. मृतक आबकारी सिपाही हरिशंकर कुशवाहा (32) पुत्र राजबहादुर ग्राम कछेउरा (मेहदिया) पोस्ट गौरा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर के रहने वाले थे जिनकी तैनाती कोतवाली हाटा क्षेत्र में थी.

जानकारी के मुताबिक जिले में हाटा कोतवाली के हल्का नंबर 3 में आबकारी सिपाही हरिशंकर कुशवाहा (32) पुत्र राजबहादुर की तैनाती थी. शुक्रवार को विभागीय कार्य से क्षेत्र में गए हुए थे. वापस आते समय अभी वह कसया थानाक्षेत्र स्थित हेतिमपुर भैसहा सदर टोला से होकर गुजरने वाली एन एच 28 पर दुर्घटना के शिकार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोरखपुर के तरफ से आ रहा ट्रक संख्या BR 28 GA 9739 ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – निठारी हत्याकांड : आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर जेल से बाहर, तीन दिन पहले हाईकोर्ट ने किया था बरी

मृतक सिपाही हरिशंकर फतेहपुर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र स्थिति ग्राम कछेउरा (मेहदिया), गौरा का रहने वाला था. सिपाही की मौत की सूचना मिलने ही आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार खड्डा क्षेत्र 5, कांस्टेबल शम्मी कुमार, कृष्ण शंकर दुबे, अनिल कुमार पाल आदि घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई. इस संबंध में चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई तहरीर मिलने पर की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक