मुंबई. दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति काइली जेनर के सोशल मीडिया (Social Media) पर 27 करोड़ फॉलोअर हैं. उनकी 1.2 अरब डॉलर वैल्युएशन वाली कॉस्मेटिक्स कंपनी ‘कोटी’ ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर के प्रॉडक्ट्स सेल किए थे. अब 4320 करोड़ रुपए में इस कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के ऐलान से वह पूरे विश्व की सुर्खियों में हैं.
न्यूयॉर्क की 22 वर्षीय सेलिब्रिटी बिजनेसवुमन काइली जेनर, 4320 करोड़ रुपए में अपनी 1.2 अरब डॉलर वैल्युएशन वाली कॉस्मेटिक्स कंपनी ‘कोटी’ की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद पूरे विश्व मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं. गौरतलब है कि दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति काइली के सोशल मीडिया (Social Media) पर 27 करोड़ फॉलोअर हैं. उनकी कंपनी ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर के प्रॉडक्ट्स सेल किए हैं. फोर्ब्स ने पिछले वर्ष जारी अपनी सूची में काइली को यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलेनियर घोषित किया था.
इससे पहले यह खिताब 23 साल की उम्र में अरबपति बनने वाले फेसबुक (FaceBook) के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के नाम रहा था. काइली को उम्मीद है कि ‘कोटी’ की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी साझा होने के बाद फ्रेगरेंस, कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर बाजार में अगले तीन वर्षों तक उनके प्रॉडक्ट्स की सालाना एक प्रतिशत से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ होने वाली है. फिलहाल, यह डील 2020 की तीसरी तिमाही तक के लिए हुई है. पिछले साल कोटी के कॉस्मेटिक्स ब्रांड का रेवेन्यू 17.7 करोड़ डॉलर रहा है.
फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं रियलिटी स्टार और मॉडल काइली जेनर ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपनी कॉस्मेटिक रेंज लॉन्च की थी. वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 7.20 करोड़ रुपये लेती हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट से मोटी कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की सूची में काइली शीर्ष पर हैं. वह अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. आधिकारिक तौर पर अभी उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक बच्ची को जन्म दे चुकी हैं. फिलहाल वह ट्रेविस स्कॉट नाम के चर्चित अमेरिक रैपर के साथ रिलेशन में रह रही हैं.
काइली के ठाट निराले हैं. अपने रंग-ढंग वाली वह विश्व की पहली ऐसी वुमन हैं, जो सिर्फ डिजाइनर्स से तैयार ड्रेसेज इंटरनेशनल ब्रैंड के ही जूते पहनती हैं. वह करीब 1.4 करोड़ का बर्किन बैग इस्तेमाल करती हैं. वह अपने लिप फिलर पर प्रति वर्ष 4.8 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करती हैं. सर्जरी के जरिए इस लिप फिलर का खर्च करीब 22 लाख रुपये बैठता है. उनके पास ऑडी, टेस्ला, मर्सिडीज बेंज, रेंजरोवर जैसे ब्रैंड की कई कीमती हैं.
खूब ठाट-बाट से लग्जरी लाइफ जी रही कोईली 41 करोड़ रेनोवेशन पर खर्च कर खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित छह बेडरूम वाला अपना घर एक शानदार विला में तब्दील करा चुकी हैं. वह अपने प्राइवेट जेट से ही घूमना पसंद करती हैं. लास एंजिलिस से लंदन तक के उनके एक बार के सफर का खर्च ही करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा होता है. अपने प्राइवेट जेट तक जाने के लिए वे अपनी 2.2 करोड़ रुपये की फेरारी का इस्तेमाल करती हैं. उनके पास 2.79 करोड़ रुपये की एक लेंबोर्गिनी कार भी है.
फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को भी मात दे चुकी काइली जेनर आज की तारीख में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जो चार्ज (7.20 करोड़ रुपए) लेती हैं, उसके बारे में सुनने भर से ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. उनके अकेले इंस्टाग्राम पर ही 11.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
https://www.instagram.com/p/Bz8jXd7HqFV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet