Labh Panchami 2025: दीपावली के पांचवें दिन आने वाली लाभ पंचमी इस बार रविवार, 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. पंचमी तिथि 26 अक्टूबर को प्रातः 3:48 बजे से आरंभ होकर 27 अक्टूबर सुबह 6:04 बजे तक रहेगी. इस दिन का प्रमुख शुभ मुहूर्त सुबह 6:29 से 10:13 बजे तक रहेगा. व्यापारियों और व्यवसाय जगत के लिए यह दिन नए साल की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. व्यापारी परिवार नए सौदे करते हैं, ग्राहक आकर्षक ऑफर पाते हैं और दुकानों में दीप-सजावट की जाती है. धर्माचार्यों के अनुसार, लाभ पंचमी सिर्फ धनार्जन का नहीं बल्कि शुभारंभ और सकारात्मक ऊर्जा के स्वागत का पर्व है, जो वर्षभर सफलता का आधार बनता है.
Also Read This: भगवान राम और छठी मइया की कथा: जानिए कैसे शुरू हुई सूर्य उपासना की यह अनोखी परंपरा

लाभ पंचमी का महत्व खासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र में अधिक देखा जाता है. जहां इसे ‘लाभ पंचम’ या ‘सौभाग्य पंचमी’ के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यापारी इस दिन अपने व्यापार, दुकान या नई खाता-बही की शुरुआत करते हैं, उन्हें वर्षभर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन अधिकांश दुकानों में ‘शुभ’ और ‘लाभ’ शब्द लिखकर नए वर्ष की शुरुआत की जाती है.
Labh Panchami 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाभ पंचमी को मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की संयुक्त आराधना करने से घर और व्यापार दोनों में समृद्धि आती है. श्रद्धालु इस दिन दुकान या ऑफिस में स्वस्तिक बनाते हैं, मिठाइयों का भोग लगाते हैं और पुराने खातों को बंद कर नए खातों की शुरुआत करते हैं. कई व्यापारी इस दिन अपने बही-खातों को मंदिर या गृहदेवी के सामने रखकर पूजन भी करते हैं. पौराणिक मान्यता यह भी है कि दीपावली पर मां लक्ष्मी के आगमन के बाद, लाभ पंचमी के दिन उनके स्थायी वास की प्रार्थना की जाती है. इसलिए इसे ‘लक्ष्मी स्थापन दिवस’ भी कहा जाता है.
Also Read This: सूर्य देव का स्वाति नक्षत्र में प्रवेश! इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

