रायपुर। लेबर पेमेंट के लिए मिले लाखों रुपए का गबन करने वाले एक एकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अक्षरजीत सिन्हास है. शिक्षा विभाग के पूर्व अतिरिक्त संचालक डॉ राजेश पाठक के पुत्र पीयूष पाठक की सरस्वती थाना क्षेत्र स्थित कोटा में 6 डिग्री कंसल्टेंट नाम की कंपनी है.
जिसमें अक्षरजीत सिन्हास एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. कंपनी को आईआईटी रुड़की से 15 लाख रुपए मिले थे जो कि लेबर पेमेंट करना था. एकाउंटेंट अक्षरजीत सिन्हास ने पैसा लेने के बाद न तो लेबरों का पेमेंट किया और न ही उन्हें वापस लौटाया जिसके बाद डॉ राजेश पाठक ने सरस्वती नगर थाना में इसकी शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षरजीत सिन्हास को गिरफ्तार कर लिया है.