संजय मानिकपुरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़। गुडेली क्षेत्र के एक क्रेशर में करंट के झटके से मजदूर की मौत हो गई. क्रेशर संचालक ने बिना घर और थाना में सूचना दिए रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा.

मामले में सिटी कोतवाली पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिल सकी है. रायगढ़ पुलिस से घटना की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात कर रही.

दरअसल, पूरी घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे की है. जहां 35 वर्षीय धौराभाठा निवासी दीनदयाल चौहान गुडेली क्षेत्र के एक क्रेशर में सीसीटीवी लगाने लोहे की एंगल लगा रहा था. अचानक लोहे की एंगल नजदीक से गुजरी विद्युत तार में जा गिरी और मजदूर को करंट की चपेट में आ गया, जिसे झटका लगा. वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया.

आनन-फानन में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की जगह रायगढ़ अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. क्रेशर संचालक की मनमानी से ग्रामीण और परिजनों में काफी आक्रोश रहा.

नाराज परिजन शव को शववाहन से उतारे मना कर घंटों सड़क में खड़े मुआवजा की मांग करते रहे. संचालक द्वारा मुआवजा दिए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

मामले में पुलिस भी जानकारी नहीं दिए जाने और रायगढ़ से प्रकरण आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.

बहरहाल, पूरे मामले में क्रेशर संचालक द्वारा नजदीकी थाना और परिवारजनों को सूचना दिए बैगेर युवक को रायगढ़ ले जाना संदेह और लापरवाही को दर्शाता है, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद मामले में पुलिस का संज्ञान नहीं लेना और रिपोर्ट का इंतजार करना समझ से परे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus