Punjab News. बठिंडा : शहर की लाल सिंह बस्ती में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास नवनिर्माण मंदिर का रविवार देर शाम को लेंटर गिर गया. मलबे के नीचे करीब एक दर्जन मजदूर दब गए. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की टीमें एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बताया जा रहा है कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लाल सिंह बस्ती में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास ही समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से सालासर बालाजी महाराज के मंदिर का निर्माण करवाया जा था.

मंदिर के छत के लिए लैंटर डाला जा रहा था. फिर शाम करीब बजे अचानक मंदिर के समाने तरफ का लैंटर गिर गया. इसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए. जिसके बाद हादसे की जानकारी सहारा जनसेवा को दी गई. मलबे में दबे पांच मजदूरों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है.