कोरिया। जिले के कई मजदूरों की दीवाली इस साल फीकी रहने वाली है. दरअसल कोरिया जिले के अलग-अलग इलाकों के मजदूर मजदूरी नहीं मिल पाने के कारण परेशान हैं. उनका कहना है कि पैसे नहीं होने के कारण इनकी दीपावली इस बार अंधेरे में ही बीतने वाली है.

वन विभाग कोरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम फूलपुर में कैंपा मद के तहत इन मजदूरों ने पौधारोपण का काम किया था. मजदूरों ने बताया कि अपनी मजदूरी के लिए वे पिछले 3 महीनों से वन विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनका भुगतान नहीं किया गया है और अधिकारी बार-बार उन्हें लौटाकर परेशान कर रहे हैं.

मजदूरों ने अपनी परेशानी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के सामने रखी है. कलेक्टर ने जल्द उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया है.