रायपुर. प्रदेश के श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मतिझारिया पहुंचकर हाथी प्रभावित ग्राम वासियों से मुलाकात की और हाथीयों से हुए मकान, फसल एवं अनाज आदि की नुकसान का जायजा लिया.
उन्होंने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल क्षति का आकंलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए है. इस मौके पर राजवाड़े ने 24 ग्रामीणों को 14 लाख 68 हजार 530 रूपये मुआवजा राशि का चेक वितरण किया है.
राजवाड़े ने शिवप्रसाद को 54 हजार 350 रूपये, सुखमत बाई को 19 हजार, सुन्दर सिंह को 48 हजार, रामलाल को 7 हजार, रायसिंह आत्मज दुबराज और रायसिंह आत्मज को क्रमषः 47 हजार 550 रूपये, राजकुमार को 69 हजार 300, सिंगारो बाई को 2 हजार 590, दशरत को 32 हजार 230 रूपये, दिलवर को 79 हजार 130 रूपये, विजय सिंह को 99 हजार 790, रामकुजार को 20 हजार 120, बृजलाल को एक लाख 11 हजार 800.
इसी प्रकार शिववचन को 10 हजार 490, रायसिंह को एक लाख 8 हजार 480, राय सिंह को एक लाख 10 हजार 540, रामनाथ को एक लाख 31 हजार 130, सुशीला को 3 हजार 550 और फूलकुवंर को 12 हजार 710 रूपये मुआवजा राशि प्रदान किया है.
इसी तरह ग्राम टेंगनी के धर्मजीत सिंह को एक लाख 54 हजार 350, विजय सिंह को एक लाख 7 हजार 930 रूपये, सहदेव को एक लाख एक हजार 110 रूपये, सोनसाय को 13 हजार 260 रूपये और शंकर सिंह को 79 हजार 550 रूपये का मुआवजा राशि का वितरण किया. इस अवसर पर वन विभाग के वन विभाग के अधिकारी एवं गांव वासी मौजूद थे।.