रोहित कश्यप, मुंगेली। गौठान में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में लापरवाही बरतना जिले के दो पंचायत सचिव को भारी पड़ गया है. कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने इन दोनों पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, जिले के कलेक्टर राहुल देव ने पंचायतों के स्तर पर संचालित होने वाली शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहद ही गंभीरता और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए हैं. इसमें कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है.

इस कड़ी में शासन की फ्लैगशिप योजना के क्रियान्वयन, गौठान कार्य, टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि नहीं लेने व लापरवाही बरतने पर लोरमी जनपद के उजियारपुर पंचायत के सचिव बलराम दास मानिकपुरी व मुंगेली जनपद के राजपुर पंचायत के सचिव अर्जुन लाल यादव को जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इन दोनों सचिव पर विभागीय अधिकारियों के आदेशों का अवलेहना करने की भी शिकायत प्राप्त हुई थी. निलंबित किए गए इन दोनों पंचायत सचिव को संबंधित जनपद कार्यालय में संलग्न किया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक