राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के बाद अब लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत गरीब, निम्न-मध्यम वर्ग की ‘बहनों’ (महिलाओं) को एक हजार रुपए प्रति माहिना दिए जाएगे।

VIDEO: बाघ और बाघिन की ‘लड़ाई’, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

दरअसल, नर्मदा जयंती पर आज नर्मदापुरम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने इस योजना की घोषणा कर दी हैl उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश की गरीब, निम्न-मध्यम वर्ग की महिलाओं को इस योजना के तहत एक हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस योजना में कोई जाति का बंधन नहीं है। सभी वर्ग की गरीब, निम्न- मध्यम की बहनों को योजना का लाभ मिलेगा।

दो बच्चियों को जहर देकर मां ने खुद खाया जहर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया ये कदम

चुनावी साल में बड़ा दांव!

बता दें कि इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। महिला वोट बैंक को अपने पाले में करने की दिशा में इसे शिवराज सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है। हालांकि सरकार बैगा, सहरिया और भरिया समाज की महिलाओं को पहले से ही 1 हजार रुपए प्रति महीना पोषण भत्ता के रूप में दे रही है।

MP खदान हादसा: SECL की बंद माइंस में मिले 3 और शव, मरने वालों की संख्या हुई 7, कबाड़ चोरी करने घुसे थे सभी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus