कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Elections) की तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) शिवपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पहले मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरा. लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 20 साल बाद सरकार को बहना याद आई है.
एमपी पर आप की एंट्री पर बोले दिग्गविजय केजरीवाल को बताया आरएसएस और भाजपा का एजेंट
कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह शिवपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पहले मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरा. लाड़ली बहना योजना पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 20 साल बाद सरकार को बहना याद आई है.
सरकार के वादे कभी पूरे नहीं होते
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की बहनों को रिझाने के लिए लाड़ली बहना योजना नाम का ट्रंप कार्ड खेला गया है. भाजपा सरकार को चुनाव के पहले 20 साल बाद बहनों की याद आई है. ये सरकार के वादे हैं, जो कभी पूरे होते नहीं हैं. लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने में नियम इतने कठोर बनाए है. इसमें मुश्किल से पांच या दस फीसदी महिलाओं को फायदा हो पाएगा. सरकार एक हजार रुपए खाते में डालकर तीन हजार रुपए जेब से निकाल रही है. हर चीज महंगी हुई है.
केजरीवाल को बताया बीजेपी की B पार्टी
मध्यप्रदेश में आप पार्टी की एंट्री हुई है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मैं वर्ष 2012 से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस और बीजेपी की टीम है. उनको वोट देना समझों बीजेपी को वोट देना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक