शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में आज पूर्व विधायकों (Former MLA,s) का स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) गिरीश गौतम ने पूर्व विधायकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी शामिल हुए।

इस अवसर पर विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पूर्व विधायक सदन के नए सदस्यों के लिए प्रेरणा है। विधानसभा और लोकसभा की बैठकों को लेकर नियम बने। विधायिका और न्यायपालिका में टकराव के हालात है। देश के न्यायपालिका में 6 करोड़ 85 लाख मामले लंबित है। कहा कि- जनता को विस में सीधे आवेदन देने की सुविधा हो। प्रदेश का कोई भी नागरिक अपना आवेदन दे सकता है। पूर्व विधायकों को 60 हजार मिले मैं इस विषय पर सरकार से बात करूंगा। पूर्व विधायकों को अभी 35 हजार पेंशन मिलते हैं। पूर्व विधायकों और सांसदों का बड़े प्रोटोकाल है।

Read More: GPF घोटाला: 15 करोड़ के घोटाले में फंसी जेल अधीक्षका उषा राज भोपाल अटैच, कर्मचारियों के परिजनों ने मनाया जश्न, हिमानी मनवारे को मिला अतिरिक्त प्रभार

कार्यक्रम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया। कहा कि- पहले के समय में और आज के समय में थोड़ा अंतर है पहले विधायकों में सौजन्यता होती थी अब थोड़े उसमें कमी आई है इसको लेकर आज मैंने सुझाव भी दिया है विचारधारा भले ही अलग हो सकती है पर काम हमेशा जनता के लिए काम करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी भी जिम्मेदारी है कि सरकार की तरफ से हमें पूर्व विधायक का मानदेय भी मिलता है तो जनता के लिए हमें निरंतर काम करना भी चाहिए।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तमिलनाडु जाएंगे, भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव, राजधानी में प्रस्‍फुटन समितियों और स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ, पूर्व CM कमलनाथ महू और खरगोन जाएंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus