Lady Constable Drug Case: पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सीनियर हेड कांस्टेबल अमनदीप कौर की मुश्किलें अब और बढ़ती जा रही हैं. इस मामले की जांच अब पंजाब पुलिस नहीं, बल्कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) करेगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा सके.

सूत्रों के अनुसार, अमनदीप कौर को बचाने के लिए कई बड़े अफसर प्रयास कर रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसियों को लगी, गृह मंत्रालय को सूचित किया गया. इसके बाद एक पत्र जारी हुआ. 8 अप्रैल को एनसीबी ने राज्य सरकार को केस फाइल ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा, जिसे मंज़ूरी मिल गई है.

Also Read This: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें चौपट…

हर पहलू की बारीकी से होगी जांच (Lady Constable Drug Case)

माना जा रहा है कि इस मामले में अमनदीप कौर के साथ कई उच्च अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं और संभवतः उन्होंने उसकी मदद भी की हो.

अब एनसीबी अमनदीप का इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करेगी. कॉल रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जाएगा. बैंक अकाउंट और उसमें हुए ट्रांजेक्शन की भी बारीकी से जांच होगी.

एनसीबी इस केस के हर पहलू की गहराई से पड़ताल करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि अमनदीप के किन-किन अधिकारियों से क्या संबंध थे और नशा तस्करी के पीछे कौन-कौन शामिल है.

Also Read This: मनोरंजन कालिया ग्रेनेड केस में पुलिस को मिली एक और सफलता, एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार