चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा घटाए जाने के 24 घंटे के अंदर 29 मई को कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसी मामले में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को राज्य में लेकर आई. अब इस हत्याकांड में लेडी डॉन का भी कनेक्शन सामने आ रहा है. जिस लेडी डॉन का नाम सामने आ रहा है वो है राजस्थान के सीकर की अनुराधा उर्फ मैडम मिंज….
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया. जब मूसेवाला की हत्या की खबर आई तो कुछ घंटों बाद ही कनाडा स्थित गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
कैसे सामने आ रहा लेडी डॉन अनुराधा का कनेक्शन ?
दरअसल कनाडा में बैठकर देश में आतंक फैलाने वाला गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. गोल्डी बराड़ राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रहा है. बताया जाता है कि लेडी डॉन अनुराधा के राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल के साथ भी करीबी रिश्ते रहे थे. हालांकि, आनंद पाल के एनकाउंटर के बाद वह काला जठेड़ी गैंग को चलाने लगी थी. कई रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी डॉन अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी गोल्डी बराड़ को अपने साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट भी बनाया था, क्योंकि काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की करीबी जगजाहिर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जब 31 जुलाई 2021 को अनुराधा और काला जठेड़ी को पकड़ा गया था, तो पूछताछ के दौरान अनुराधा ने गोल्डी बराड़ समेत अपने गिरोह के सदस्यों के नाम बताए थे.
जैसलमेर की जेल में बंद है अनुराधा
दिल्ली पुलिस ने ये खुलासा भी किया था कि अनुराधा और काला जठेड़ी ने शादी भी कर ली थी. बता दें कि जैसलमेर की जेल में बंद अनुराधा के अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट में काला राणा, गोल्डी बराड़, पंजाब का मोंटी (अभी कनाडा में है), गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई शामिल थे. इनका काम हाई-प्रोफाइल वसूली, अंतरराज्यीय शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी थी. ये सभी भूमाफिया भी थे.
लेडी डॉन अनुराधा का शुरुआती जीवन
राजस्थान के सीकर की अनुराधा ने बीसीए किया था. अनुराधा ने कारोबारी फेलिक्स दीपक मिंज से शादी की और शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू किया. जिसमें उन्हें पूरा घाटा हुआ. लोग अनुराधा और उसके पति दीपक को पैसा वापस करने को लेकर परेशान करने लगे. ऐसे में अनुराधा ने पति को छोड़ दिया और अपराध की दुनिया में जा पहुंची, जहां उसे कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का साथ मिला था. सीकर में आज भी लोग लेडी डॉन अनुराधा को मैडम मिंज के नाम से जानते हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक