अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है. अब अमृतसर पुलिस को उससे पूछताछ करने के लिए 5 दिन और मिल गए हैं. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर उसे जल्द ही खरड़ STF के मुख्यालय में भेज दिया जाएगा. आज बुधवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा में लॉरेंस बिश्नोई को पेशी के लिए अमृतसर कोर्ट लाया गया था. होशियारपुर, मोगा और फाजिल्का की पुलिस भी लॉरेंस को लेने अमृतसर आई थी. तीनों जगहों की पुलिस ने लॉरेंस के रिमांड के लिए तर्क पेश किए. आखिर में अमृतसर पुलिस को दोबारा 5 दिनों के लिए लॉरेंस की कस्टडी दे दी गई. अमृतसर पुलिस ने बुधवार सुबह ही लॉरेंस को कोर्ट में पेश कर दिया. इसके लिए SSOC से कोर्ट तक के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर कमांडो और जवान तैनात रहे.

लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया

बता दें कि इससे पहले 28 जून को राणा कंधोवालिया मर्डर केस की जांच के लिए अमृतसर पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मिला था. मंगलवार को IPS गौरव यादव ने कार्यकारी डीजीपी पंजाब का चार्ज लेने के बाद सबसे पहले STF मोहाली का रुख किया था. उनके इस दौरे के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया. मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब अमृतसर लाया गया था. लॉरेंस को यहां 3 लेयर सुरक्षा-व्यवस्था में रखा गया.

ये भी पढ़ें: पंजाब के नए मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, स्वास्थ्य मंत्री बने जौड़ामाजरा, अमन अरोड़ा के लोक संपर्क, अनमोल गगन संभालेंगी पर्यटन और संस्कृति विभाग

3 अगस्त को अमृतसर में हुई थी राणा कंधोवालिया की हत्या

गौरतलब है कि 3 अगस्त को अमृतसर में हुए राणा कंधोवालिया हत्या मामले में लॉरेंस से पूछताछ की जा रही है. इसके लिए अमृतसर पुलिस ने 28 जून को कोर्ट से उसका 8 दिनों का रिमांड लिया था. आज 6 जुलाई को रिमांड खत्म होने पर दोबारा लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसकी पुलिस रिमांड 5 और दिनों के लिए बढ़ा दी. राणा कंधोवालिया की हत्या गोली मारकर अमृतसर के सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में रात के समय कर दिया गया था, जब वह यहां अपने गांव की ही एक महिला से मिलने पहुंचा था. हत्या के अगले दिन गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद पुलिस ने जग्गू के अलावा जगरोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. रिमांड के दौरान उससे सिद्धू मूसेवाला और राणा कंधोवालिया दोनों मर्डर केस संबंधी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: विजय कुमार जंजुआ बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, भगवंत मान सरकार ने अनिरुद्ध तिवारी को अचानक हटाया

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा घटाए जाने के 24 घंटे के अंदर 29 मई को कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसी मामले में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को राज्य में लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें: NIA ने पंजाब में हुए हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में दाखिल की चार्जशीट, राज्य में शांति भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की थी साजिश