संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में एक तेंदुआ देखा गया है। लटेरी वन क्षेत्र के गांव में एक टूटे-फूटे मकान में तेंदुआ बैठा हुआ  दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।  

RE-POLL: एमपी में यहां फिर से होगा मतदान, 10 मई को होगी वोटिंग, इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

दरअसल सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लटेरी वन क्षेत्र के एक टूटे हुए घर में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने उसे गांव की ओर जाते हुए देखा था। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग सहित पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंच चुका है। 

जेल में पैसों का खेल ! कैदी से मांगी जा रही मोटी रकम, परिजनों का आरोप, कहा- 20 हजार देने के बाद भी की मारपीट

फिलहाल बंद जगह में शावक को वन विभाग ने देख लिया है और रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुआ देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। वन विभाग इसी प्रयास में है कि तेंदुआ को सुरक्षित निकाल लिया जाए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H