राकेश चतुर्वेदी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिला जेल में कैदियों से अवैध वसूली और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेल में बंद कैदी वीरेंद्र से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले में परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है।

परिजनों ने बताया कि जब वे जेल में मुलाकात करने गए तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने आनंद मानक मियादी से संपर्क किया। आनंद ने 50 हजार रुपए की मांग की और कहा कि पैसे नहीं दिए तो कैदी को सेल में बंद रखा जाएगा। उसे खाना भी नहीं दिया जाएगा।

6 सालों से सो नहीं पा रहा था 46 साल का नमन: गोलियां भी थी बेअसर, फिर AIIMS ने किया चमत्कार और 3 महीने में बीमारी दूर

परिजनों ने मजबूर होकर 20 हजार रुपये दिए, जिसके बाद उन्हें वीरेंद्र से मिलने दिया गया। मुलाकात में वीरेंद्र ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है और उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने जेल प्रशासन और कलेक्टर से शिकायत की है। सूत्रों की मानें तो जिला जेल में पैसों का खेल चल रहा है। कैदी अपनी सुरक्षा के लिए मोटी रकम देते हैं। जेल में कई ऐसे लोग भी घूमते रहते हैं जो कैदियों से पैसे वसूलते हैं।

MP CRIME: अवैध हथियारों के साथ 1 गिरफ्तार, 7 लाख माल जब्त, फरार आरोपी तलाश जारी

इस मामले में जेल अधीक्षक की चुप्पी सवालिया निशान खड़े कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आनंद मानक जेल में लंबे समय से है और वसूली का खेल उसी के इशारे पर चलता है। जेलर अनिल दुबे का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं अब यह घटना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H