नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपहरण व हत्या के मामले में भगोड़ा लेडी डॉन निधि (Lady Don Nidhi) उर्फ भारती (27) को गिरफ्तार किया है. वह चार वर्ष से फरार चल रही थी. जमानत मिलने के बाद से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी.

 पुलिस के अनुसार, निधि को वर्ष 2018 में अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. पुलिस के हत्थे चढ़ी आरोपी कुख्यात गैंगस्टर राहुल जाट की पत्नी है और लोनी के फारुख नगर के गांव सरिफाबाद, राजपुर में रहती है. पुलिस के मुताबिक राहुल, कुख्यात गैंगस्टर रोहित चौधरी और अंकित गुर्जर (मरने के पहले) के लिए काम करता था.

 स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी लेडी डॉन को एसीपी अतर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गजियाबाद के एक कैफे से पकड़ा.

हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश

गिरफ्तार महिला पर आरोप है कि उसने पति व अन्य के साथ मिलकर 2015 में एक युवक को पीटने के बाद तेज रफ्तार ट्रक के सामने फेंक दिया था, ताकि मामला हत्या का नहीं, बल्कि सड़क हादसे का प्रतीत हो. इस मामले में काफी जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन निधि को नवंबर 2017 में अदालत से जमानत मिली तो वह फरार हो गई थी.

डॉन की बहन का प्रेमी था मृतक

मृतक सागर उर्फ चुन्नू का लेडी डॉन निधि (Lady Don Nidhi)  की बहन से संबंध था. यह बात निधि उर्फ भारती व उसके पति राहुल को पसंद नहीं थी. इसको लेकर दोनों ने सागर को धमकी भी दी थी. इस बीच वर्ष 2014 में निधि की बहन की शादी भी हो गई थी, इसके बावजूद सागर निधि की बहन से मिलता था. इस बात से नाराज होकर निधि ने सागर की हत्या की साजिश रची.