हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पान थूकने की बात पर हुए विवाद ने शनिवार रात खून-खराबे का रूप ले लिया। रात करीब 10:30 बजे बदमाशों ने चाकू से तीन युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें नंद नगर निवासी लेखराज जाटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हंड्रेड डायल पर तैनात सब इंस्पेक्टर श्रद्धा पवार मौके पर पहुंचीं। आरोपियों को भागते देख उन्होंने बिना वक्त गंवाए पीछा किया। 

READ MROE: पान थूकने के विवाद पर हत्याः बदमाशों ने 3 युवकों पर चाकू से किया हमला, 1 की मौके पर ही मौत, 1 गंभीर

फिल्मी अंदाज में गाड़ी दौड़ाते हुए उन्होंने आगे जाकर आरोपियों की बाइक का रास्ता रोक दिया। बाइक से गिरने के बाद भी आरोपी भागने लगे, लेकिन लेडी सिंघम श्रद्धा पवार ने दौड़कर तीनों को धर दबोचा और फरार होने से पहले ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक अंधे कत्ल की गुत्थी तुरंत सुलझ गई और आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H